विपक्ष ने महिला रक्षा मंत्री का अपमान किया : मोदी

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्ष के नेताओं पर हमला बोलते हुए उन पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी दलों को इसकी कीमत चुकानी होगी। निर्मला सीतारण पहली महिला रक्षा मंत्री हैं। आगरा में एक जनसभा संबोधित करते हुए मोदी ने लोकसभा में राफेल सौदे पर चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि देश ने देखा है कि विपक्ष के नेताओं ने लोकसभा में कैसे निर्मला सीतारमण का अपमान करने की कोशिश की जब वे उनके झूठ के पुलिंदे एक-एक कर खोल रही थीं।

मोदी ने कहा, “देश में पहली बार एक महिला रक्षा मंत्री बनी और पहली बार देशवासियों की सुरक्षा एक महिला के हाथ में है। उस महिला रक्षा मंत्री ने विपक्ष को घुटनों पर ला दिया। उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया।” उन्होंने कहा, “वे इतने परेशान हो गए हैं कि वे अब एक महिला रक्षा मंत्री के अपमान पर उतर आए हैं। यह ना सिर्फ एक रक्षा मंत्री का अपमान है बल्कि एक महिला तथा देश की महिला शक्ति का भी अपमान है। ऐसे गैर जिम्मेदार नेताओं को इसकी कीमत चुकानी होगी।”

मोदी ने यह हमला राहुल गांधी के जयपुर में एक जनसभा में मोदी पर हमला करने के संदर्भ में आया है। राहुल ने जनसभा में कहा था कि प्रधानमंत्री ने संसद में राफेल मुद्दे पर अपना बचाव करने के लिए एक महिला का सहारा लिया और खुद इससे भाग गए। राहुल ने कहा, “हमने जनता की अदालत में राफेल सौदे पर सवाल उठाया। हमने मोदी जी से आगे आकर राफेल मुद्दे पर उनका रुख स्पष्ट करने की मांग की और कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी। लेकिन, आपने देखा कि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री ने संसद में कदम रखने का साहस नहीं दिखाया।”

उन्होंने कहा कि सीतारमण ने ढाई घंटों तक भाषण दिया लेकिन उनकी सभी बातें बेकार हो गईं चूंकि वे एक सवाल का भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाईं। राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री जनता की अदालत से भाग गए और कहा, ‘सीतारमण जी मुझे बचाओ, मैं खुद को भी नहीं बचा सकता। आप हमें बचाओ।’ लेकिन, वे भी अपने ढाई घंटों के भाषण में उन्हें नहीं बचा सकीं।” भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी राहुल गांधी के बयान के लिए उनकी निंदा की और उन पर महिला द्वेष का आरोप लगाया।

उन्होंने मोदी के आगरा में दिए भाषण का एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, “संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के शानदार भाषण ने विपक्ष को शांत कर दिया। उनका सामना करने में असमर्थ विपक्ष उनका अपमान करने लगा। उन्होंने भारत की नारी शक्ति का अपमान किया है।”