ट्विटर के सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करने के आदेश

जोधपुर : समाचार ऑनलाइन – ब्राह्मण विरधी पोस्टर को लेकर राजस्थान की जोधपुर अदालत ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। गुरुवार को ब्राह्मण विरोधी पोस्ट शेयर करने खिलाफ विप्र फाउंडेशन के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिस फोटो को लेकर विवाद शुरू हुआ, उसे हाल ही में अपनी भारत यात्रा के दौरान जैक हाथ में पकड़े हुए नजर आए थे। मेट्रोपॉलिटन जज रचन बिस्सा ने याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 1 दिसंबर की तिथि मुकर्रर की थी। दरअसल जैक डोरसे की एक फोटो सामने आई थी जिसमें वह एक राजनीतिक पोस्टर हाथ में लिए हुए थे। इस पोस्टर पर लिखा था ‘ब्राहम्ण पितृसत्ता का नाश हो’।

खास बात यह है कि यह फोटो जैक डोरसे के भारत दौरे के समय की है। फोटो में पत्रकार और एक्टिविस्ट महिलाएं भी जैक के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों ने ट्विटर की आलोचना की, जिस पर कंपनी को माफ़ी मांगनी पड़ी। जैक पर जाति विशेष का विरोध करने का आरोप लगा है। ट्विटर ने अपने एक बयान में कहा है कि यह पोस्टर एक मेंबर द्वारा जैक को दिया गया था और इसका मतलब यह है कि कंपनी सभी की बातें सुनती है और वह अपने सभी यूजर्स का ख्याल रखती है।