बीच शहर में निकला मगरमच्छ, गले में फंदा डाल , आंखों पर रुमाल, ऐसे क‍िया काबू……

वडोदरा: समाचार ऑनलाइन– गुजरात के वडोदरा में बीच सड़क पर मगरमच्छ को देख लोग सकते में आ गए. शहर के हाई सिक्योरिटी एरिया माने जाने वाले दर्जीपुरा एयरफोर्स कॉलोनी में एक मगरमच्छ को देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में हडकंप मच गया. इसकी सूचना तुरंत वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू को दी गई.

जब रेस्क्यू टीम के हेमंत वधवाना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि मगरमच्छ बरसाती पानी की ड्रेनेज लाइन में छुपा बैठा है, इसके बाद बड़ी मुश्किल से उसके गले में रस्सी बांध कर, उसे नाले के बाहर निकाला गया, जिसमें लगभग 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया.

इसके बाद काबू में करने के लिए मगरमच्छ की आंखों को एक कपड़े से ढक दिया गया. इसके बाद 4 लोग एक साथ मगरमच्छ की पीठ पर बैठ गए, ताकि उसका मुंह बाँधा जा सके. काफी मशक्कत के बाद  टेप से उसका मुंह बांधा गया. पश्चात् मगरमच्छ को वन विभाग के अधिकारीयों को सौंप दिया गया. तब  कहीं जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली.