जैन महाराष्ट्र बायोडाटा द्वारा वधू वर परिचय समारोह का आयोजन

27 मई को पुष्प मंगल कार्यालय में भव्य परिचय समारोह का आयोजन

400 लड़के-लड़कियों ने करवाया अपना रजिस्ट्रेशन

पुणे समाचार

जैन महाराष्ट्र बायोडाटा द्वारा वधू वर परिचय समारोह का आयोजन किया गया है। यह समारोह 27 मई को सुबह 10 से शाम 6 बजे के करीब पुष्प मंगल कार्यालय, बिबवेवाडी में आयोजित किया गया है। 400 से ज्यादा शादी के लिए इच्छुक लड़के लड़कियों ने अपना नाम इस परिचय सम्मेलन के लिए अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस परिचय सम्मेलन में 1500 से अधिक लोगों की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।

इस परिचय सम्मेलन में सभी शिक्षित वर्ग उपस्थित रहेंगे। परिचय सम्मलेन में अपना मनपसंद साथी ढूंढने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस संकल्पना का उद्देश्य है कि यदि किसी को अपना जीवनसाथी उसी वक्त पसंद आया तो कार्यक्रम में ही लड़के-लड़कियों की सगाई भी करवायी जाएगी। इस सम्मेलन से ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी जुड़ने के उद्देश्य से भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुफ्त रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है।

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील देसर्डा, कार्यक्रम की संकल्पना को रूप देनेवाले दुगड ग्रुप के माणिकचंद दुगड,  पंचम डेवसपर्स के महेंद्र सुंदेचा, प्रकाश बोरा, कार्यक्रम के मार्गदर्शक किर्तीराज दुगड, आदि ने किया है।