शनिवार को ‘जीएचआर कनेक्ट’ परिषद् का आयोजन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – रायसोनी शिक्षण संस्था की ओर से औद्योगिक और शिक्षण संस्थाओं के बीच समन्वय बढ़ाने के उद्देश से ‘जीएचआर कनेक्ट’ एक दिन का परिषद आयोजन किया गया है। ‘एंगेजिंग विथ मिलेन्नियल’ संकल्पना पे आधारित यह परिषद आने वाले शनिवार (दि. 27 एप्रिल 2019 ) को पुणे स्टेशन के नजदीक हॉटेल शेरेटॉन ग्रैंड में आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी रायसोनी शिक्षण संस्था के विश्वस्त संचालक अजित टाटिया ने पत्रकार वार्ता में दी।

इस समय रायसोनी शिक्षण संस्था के कॉर्पोरेट रिलेशन्स के संचालक नागेंद्र सिंग, रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजिनीअरिंग अँड मॅनेजमेंट के संचालक डॉ. के. के. पालिवाल, रायसोनी इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनीअरिंग अँड टेक्नॉलॉजी के प्राचार्य डॉ. आर. डी खराडकर आदी उपस्थित थे। इस दौरान अजित टाटिया ने कहा कि रायसोनी संस्था की ओर से पहली बार ऐसे परिषद का आयोजन किया गया है। उद्योग के प्रमुख पधादिकारी, लघु और मध्यम उद्योजक और शैक्षणिक संस्था के प्रतिनिधींको व्यासपीठ उपलब्ध कराने एवं उदयोग और संबंधितोको केंद्रीय मनुष्यबल विकास मंत्रालयका प्रशिक्षण कार्यक्रम (इंटर्नशिप प्रोग्रॅम ) और उन्हें कार्यान्वित आवाहन के प्रति जनजागृति करने के उद्देश से यह परिषद आयोजित की गई है।

वहीं डॉ. आर. डी खराडकर ने कहा कि परिषद का उद्घाटन सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. रघुनाथ शेवगावकर के हाथों होने वाला है। इस समय टाटा कन्सल्टन्सी सर्व्हिसेस के उपाध्यक्ष दीनानाथ खोलकर, एल अँड टी के श्री. हरी भी अपना बात रखेंगे। रायसोनी शिक्षण संस्था के कार्यकारी संचालक श्रेयस रायसोनी यह मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस परिषद में सहव्यवस्थापक तथा वरिष्ठ पद के 50 से अधिक औद्योगिक पदाधिकारी, आयटी , उत्पादन , ॲटोमोबाईल, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के 150 से अधिक उदयोगके प्रतिनिधि उपस्थित रहने वाले है।

परिषद में आयोजित तीन चर्चा सत्र में रामेलेक्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राम जोगदंड,आयनॉटिक्स के उपाध्यक्ष बलीराम मुटगेकार, टाटा टेक्नोलोजीके उपाध्यक्ष डॉ. एम.मनी, एम्फसिसके वरिष्ठ व्यवस्थपक माजीद खान, बजाज ऑटो के सहाय्यक सरव्यवस्थापक श्री. ठक्कर, थरमक्सचे प्रशांत कुलकर्णी, किर्लोस्कर ऑइल इंजिन्सचे सरव्यवस्थापक डॉ. आर. आशेदार, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेडके अतिरिक्त सरव्यवस्थापक धनराज कोल्हे,बीओ पीईईके सल्लागार विकास राबले, भारत फोर्जके लीना देशपांडे, एस्सार स्टीलके सहाय्यक सरव्यवस्थापक ऑलविन डिसूझा भी रहेगें। अभियंत्री के विध्यर्थींको उदयोग में एंटरनशिप के लिए लगने वाली कौशलकी जानकारी यह विशेषज्ञ लोग देने वाले है | इस दौरान अलग-अलग पुरस्कार बाटे जायेंगे।