ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा का खात्मा, अमेरिकन मीडिया का दावा 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – अमेरिका पर  सबसे बड़ा आतंकवादी हमला करने वाले ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को मार गिराये जाने की खबर है.एनबीसी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के अधिकारियों ने दावा किया है कि आतंकवादी कार्रवाई करने वाले हमजा बिन लादेन का खात्मा कर दिया गया है. 

2017 में अमेरिका में हुए हमले में हमजा का नाम था 
हमजा को कब और कहा मारा गया इसकी कोई जानकारी नहीं दी  गई है. वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से जब एनबीसी की  तरफ से इस खबर  के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने हमजा के मारे जाने की खबरों को नकार दिया। उन्होंने न तो हमजा के मारे जाने वाली खबरों की पुष्टि ही की है और न ही इसे नकारा है.
हमजा को अपने  पिता ओसामा बिन लादेन की मौत का बदला लेना है.  इसके लिए वह अमेरिका पर आतंकवादी हमले की फ़िराक में था. इसी के मद्देनज़र हमजा की जानकारी देने वालों के लिए अमेरिका ने 10 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा कर रखी है. 2011 में अमेरिका के सील कमांडों ने ओसामा का खात्मा किया था.
ओसामा को 20 बेटे है 
बताया जाता है कि ओसामा बिन लादेन को 20 बेटे है. इनमे हमजा 15वा बेटा है. ओसामा  की तरह हमजा आतंकवादी हमले की धमकी दे रहा था.
हमजा के पाकिस्तान में होने की खबर थी 
हमजा के पाकिस्तान में छुपे होने की ख़बर  मिल रही थी. लादेन की मौत के बाद अल कायदा की कमान अल जवाहिरी के बाद हमजा  के हाथ में आ गई थी.