ओटावा बस दुर्घटना की जांच जारी

ओटावा (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – कनाडा के ओटावा में एक डबल-डेकर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच जारी है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 23 घायल हो गए। हादसे के दौरान डबल-डेकर बस बस स्टॉप से टकरा गई थी। ओटावा पुलिस प्रमुख चार्ल्स बोर्डेल्यू ने कहा कि बस जिस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई उस समय उसमें 90 यात्री सवार थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना में घायल हुए अधिकांश लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बस चालक से पूछताछ की है। पुलिस प्रमुख ने कहा कि ड्रोन का उपयोग करते हुए मलबे का सर्वेक्षण किया जाएगा, और प्रत्यक्षदर्शियों से एकत्र वीडियो और अन्य जानकारी की जांच की जाएगी।”