विदेशों में कम्पनियां बंद नहीं पड़ती, क्योंकि वहां हड़ताल नहीं होती

श्रम भवन के भूमिपूजन समारोह में पालकमंत्री बापट ने मजदूर संगठनों को पिलाया ज्ञान

पिंपरी। पुणे समाचार

विदेशों में कंपनियां बंद नहीं पड़ती, उत्पादन कभी ठप्प नहीं पड़ता, क्योंकि वहां के मजदूर संगठन कभी हड़ताल पर नहीं जाते। काली पट्टी बांधकर कर न केवल काम करते हैं बल्कि उत्पादन भी बढ़ाते हैं। हमारे देश में इसके बिल्कुल विपरीत ही होता है। हमारे यहाँ लेफ्ट विचारधारा वाले मजदूर संगठन हड़ताल पर चले जाते हैं, उत्पादन ठप्प पड़ जाते हैं, कंपनियां बन्द पड़ जाती है। मजदूरों को चाहिए कि हड़ताल पर जाने की बजाय काम जारी रखें, देर से सही उन्हें इंसाफ जरूर मिलता है। इन शब्दों में पालकमंत्री गिरीश बापट ने रविवार को थेरगांव में स्व. शंकर गावड़े स्मृति श्रम भवन के भूमिपूजन समारोह में मजदूर संगठनों को ज्ञान पिलाया।

थेरगांव में दिलीप वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी के पास इस श्रम भवन का भूमिपूजन किया गया। इसके बाद कैलाश मंगल कार्यालय में हुई सभा में बापट ने आगे कहा, पिंपरी चिंचवड़ मनपा व पीएमपीएमएल के लंबित मसलों पर अगले माह बैठक बुलाई जाएगी। इसमें मनपा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। असल में कर्मचारी महासंघ के नेताओं ने इस समारोह में मनपा व पीएमपीएमएल में शामिल पूर्व पीसीएमटी के कर्मचारियों की समस्याओं से उपस्थितों को अवगत कराया था। इस पर पालकमंत्री ने उक्त आश्वासन दिया। साथ ही विदेशों का उदाहरण देकर मजदूर संगठनों को ज्ञान भी पिलाया।

इस मौके पर महापौर नितीन कालजे, सांसद श्रीरंग बारणे, अमर साबले, भाजपा शहराध्यक्ष तथा विधायक लक्ष्मण जगताप, विधायक गौतम चाबुकस्वार, उपमहापौर शैलजा मोरे, स्थायी समिती अध्यक्षा ममता गायकवाड, विपक्षी दल के नेता दत्ता साने, निर्दलीयों के गुटनेता  कैलास बारणे, शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे, नगरसेविका झामाबाई बारणे, निर्मलाताई कुटे, काँग्रेस के शहराध्यक्ष सचिन साठे, पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशिकांत उर्फ बबनराव झिंजुर्डे, अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावडे, समिती सदस्य चारुशीला जोशी, अंबर चिंचवडे, राजेश लांडे, चंद्रकांत इंदलकर, विजय खोराटे, मनोज माछरे, माणिक बुचडे आदि उपस्थित थे।