पिंपरी में 28 को गूंजेगी ओवैसी और आंबेडकर की ‘तोपें’

‘वंचित बहुजन आघाडी’ के महाअधिवेशन की घोषणा
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – जातीयवादी भाजपा- शिवसेना सरकार का तख्त पलटने और वंचित बहुजनों के हाथों में सत्ता की चाबियां देने के लिए एड प्रकाश तथा बालासाहेब आंबेडकर और बैरिस्टर असुद्दीन ओवैसी ने मिलकर महाराष्ट्र में ‘वंचित बहुजन आघाडी’ का गठन किया है। इसके प्रचार- प्रसार के लिए दोनों नेता पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार (28 जनवरी) की दोपहर तीन बजे पिंपरी नेहरुनगर स्थित एच. ए. ग्राऊंड में सभा व महाअधिवेशन का आयोजन किया गया है।

इस सभा में एड प्रकाश आंबेडकर, सांसद बैरिस्टर. असदुद्दीन ओवेसी, विधायक इम्तियाज जलील, बलीराम शिरसकर, पद्मश्री पूर्व विधायक लक्ष्मण माने, विजय मोरे, हरिदास भदे, प्रा. किसन चव्हाण, ॲड. अरुण जाधव, भारिपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सोनोने, शंकर लिंगे, नाथन केंगार, शिवानंद हैबतपुरे महाराज, नवनाथ पडलकर, गणपत भिसे व सचिन बगाडे आदि उपस्थित रहेेंगे। यह जानकारी देते हुए भारिपा के शहराध्यक्ष देवेंद्र तायड़े ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया कि इस महाधिवेशन में न केेवल पुणे बल्कि पूरे पश्चिम महाराष्ट्र से दो लाख का जनसमुदाय उमड़ेगा। इसकी तैयारियों की कड़ी में समस्त पुणे जिले में बैठकों का सिलसिला शुरू है। प्रचार पत्र, हॅण्डबिल, सोशल मीडिया, बॅनर, होर्डीग्ज के माध्यम से प्रचार, प्रसार शुरू है। इस संवाददाता सम्मेलन में अकील मुजावर, नाथन केंगार, सुरेश गायकवाड, रहीम सैय्यद, सचिन तराले आदि उपस्थित थे।