पेनकिलर लेने वाले सावधान, बेहद खतरनाक है ये दवा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – पेनकिलर के उपयोग से हमे नुकसान पहुँचता है। यह बात रिसर्च से सामने आई है। अक्सर कई बार हम छोटे-छोटे बातों पर पेनकिलर खा लेते है। ये आदत हमारे सेहत के लिए बहुत नुक्सानदायक है। ज्यादा पेन किलर लेने से आपका खून पतला हो सकता है और खून की रासायनिक सरंचना बदल जाती है इस बदलाव की वजह से ब्लड डिस्क्रेसिया बीमारी हो सकती है और इस वजह से इंसान की जान भी जा सकती है।

आजकल बाज़ार में अलग अलग कॉम्बिनेशन की अनेक दर्द निवारक दवाएं या पेनकिलर्स मौजूद हैं। इनका केमिकल कम्पोजीशन रोग के अनुसार अलग अलग होता है। इनमें से कुछ पेनकिलर्स ऐसे भी हैं जिनको अगर बिना उचित सलाह के अपनी मर्ज़ी से खाया जाय तो इनकी लत लग जाती है और भयानक बीमारियाँ भी हो जाती हैं।

पेन किलर्स के साइड इफेक्ट्स –
पेन किलर का ज्यादा इस्तेमाल करने से किडनी भी डेमेज हो सकती है पेन किलर के सेवन से धीरे धीरे किडनी डेमेज होने लगती है और सही से काम करना बंद कर देती है।

पेन किलर्स के ज़्यादा प्रयोग से सीने में जलन, पेट दर्द, खट्टी डकारें और उलटी आने की समस्याएं होने लगती हैं। इसके बाद धीरे धीरे पेट में सूजन आ जाती है और उसमें घाव बनने लगते हैं। इसके बाद उसमें से खून भी बहने लगता है।

अनेक मरीजों दर्द निवारक दवाओं के अधिक प्रयोग के कारण लिवर की सेल्स टूटने लगती हैं और भूख कम लगने लगती है। कुछ रोगियों को इन दवाओं के विपरीत प्रभावों के कारण अस्थमा भी हो जाता है।

इन समस्याओं में प्रमुख हैं- विचार शून्यता, याददाश्त कमज़ोर हो जाना, भ्रम, शक और वहां होने लगना और अन्य तरह की भावनात्मक समस्याएं उत्पन्न हो जाना।

गर्भावस्ता में तो भूलकर भी पेन किलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे होने वाले बच्चे को नुकशान पहुँच सकता है।