एलओसी पर मार्च करेंगे पाक पत्रकार

मुजफ्फराबाद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों से करीब चार सौ से अधिक पत्रकार शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) की ओर ‘प्रतीकात्मक मार्च’ में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। यह मार्च एक क्षेत्रीय संस्था, सेंट्रल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (सीयूजे) द्वारा कश्मीर मुद्दे को लेकर आयोजित की गई है। भारत सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा दिलाने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

रैली शनिवार सुबह मुजफ्फराबाद से 58 किलोमीटर दूर चकोठी के लिए रवाना होगी।

सीयूजे के एक पदाधिकारी अब्दुल हकीम कश्मीरी ने कहा, “हमारी चिंताओं की वजह बस यह है कि हमें वहां से कुछ सूचना नहीं मिल रही है। उन्होंने सूचना के सभी स्रोतों को बंद कर दिए हैं।”

उन्होंने डॉन न्यूज को बताया, “इस परिस्थिति ने हमें विश्व समुदाय और विशेष रूप से मीडिया बिरादरी का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ करने को मजबूर किया है।”