मिराज के प्रहार से काँप उठा पाकिस्तान, 200-300 आतंकियों को पहुंचाया जहनुम! 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत ने आज सुबह पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर बम गिराए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस अटैक में 200 से 300 आतंकी मारे जाने की खबर है। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर निशाना बनाया। इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

इस अटैक के बाद पुरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। वहीं भारत में भी अब से कुछ देर पहले 45 मिनट तक हाई लेवल की मीटिंग ख़त्म हुई। इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, विदेश मंत्री व एनएसए अजीत डोबाल आदि मौजूद थे।