भारत के ‘मिशन शक्ति’ पर पाकिस्तान और चीन ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत ने आज कुछ समय पहले बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत ने अंतरिक्ष में ये उपलब्धि हासिल की है। अमेरिका, चीन और रूस के बाद ऐसा करने वाला भारत चौथा बड़ा देश बना है।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट को मार गिराया है। पीएम बोले कि भारत ने इस मिशन को ‘मिशन शक्ति’ का नाम दिया है। आज भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन गया है। पीएम ने बताया कि LEO सैटेलाइट को मार गिराना एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, इस मिशन को सिर्फ 3 मिनट में पूरा किया गया है।

पाकिस्तान का बयान –
इस ऑप्रेशन के बाद पाकिस्तान और चीन की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। पाकिस्तान ने भारत के ‘मिशन शक्ति’ पर कहा कि युद्ध की ओर जानेवाले कदम से बचने की जरुरत है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे परिक्षण को देखे।

चीन का बयान –
वहीं चीन ने भारत के ‘मिशन शक्ति’ पर बयान देते हुए कहा कि सभी देश अंतरिक्ष में शांति बनाये रखेंगे।