पाकिस्तान ने प्रमुख हवाईअड्डे, हवाई क्षेत्र बंद किए

इस्लामाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को इसकी घोषणा की। ऐसा भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से किया गया है।

डॉन न्यूज के मुताबिक, उड्डयन प्राधिकरण ने यह घोषणा ट्विटर पर की। यह घोषणा पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर के सुरक्षा हालात की वजह से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को बंद किए जाने की बात स्वीकारने के बाद की गई।

रपट में हवाईअड्डा अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि लाहौर, मुल्तान, कराची, फैसलाबाद व इस्लामाबाद हवाईअड्डों पर उड़ानों का परिचालन रोका गया है। पेशावर के बचा खान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को अस्थायी रूप से वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बंद किया गया है।

एक अधिकारी ने डॉन से कहा किपेशावर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्य के लिए होगा।

अधिकारी ने कहा, “सभी नागरिक उड़ानों का परिचालन रोक दिया गया है।”

डॉन न्यूज ने कराची हवाईअड्डे के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने नई दिल्ली को जाने वाली पीके-270 उड़ान को रद्द कर दिया है। ऐसा नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर किया गया है।