जम्मू-कश्मीर में 370 हटाने पर रोने पर मजबूर पाकिस्तान! दुनियाभर से मांगी मदद, कोई नहीं आया साथ

इस्तमाबाद : समाचार ऑनलाईन – जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान रोने को मजबूर हो गया है। हालांकि ये भारत का आतंरिक मामला है। इसके बावजूद पाकिस्तान भारत के इस फैसले से परेशान है। पाक पीएम इमरान खान भारत के इस फैसले के बाद तिलमिला गया है। घबराहट में आकर उन्होंने भारत से व्यापार के सभी संबंध तोड़ने का फैसला भी ले लिया। इससे पाकिस्तान को भी बहुत नुकसान होगा।

ब्रिटेन ने कहा –
इस बीच इस मामले को लेकर ब्रिटेन की ओर से एक बयान सामने आया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा है कि ‘‘मेरी नियुक्ति के बाद से मैंने भारतीय विदेश मंत्री से दो बार बात की है और मैंने उनसे बुधवार को भी बात की है।’’ आगे उन्होंने कहा कि ‘‘हमने स्थिति पर अपनी कुछ चिंताएं व्यक्त की हैं और शांति की बात की है लेकिन भारत सरकार के नजरिये से भी स्थिति को समझा।’’

दुनियाभर से मांगी मदद, कोई नहीं आया साथ –
पाकिस्तान की लाख कोशिशों के बाद भी दुनिया का कोई भी देश कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने के लिए उसके पक्ष में खुलकर सामने नहीं आया है। और ऐसे में ब्रिटेन की प्रतिक्रिया भी बस पाकिस्तान को सांत्वना देने वाली ही लगती है। सबसे पहले पाकिस्तान ने इस मामले में मलेशिया और तुर्की से मदद मांगी थी इसके बाद ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपोरेशन और बाद में पाकिस्तान UAE के पास इस मामले में मदद मांगने के लिए गया था लेकिन सभी जगहों से अभी तक पाकिस्तान को केवल ठुकराया गया है।