पाकिस्तान : पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी के विदेश जाने पर रोक

लाहौर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी का नाम ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में आने के बाद उनके पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। मीडिया ने यह जानकारी दी। डॉन ऑनलाइन की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि गिलानी मंगलवार को दक्षिण कोरिया जाने के लिए लाहौर स्थित अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। लेकिन, जब वे आव्रजन काउंटर पर पहुंचे तो वहां उनका नाम ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ में था और वे देश से बाहर नहीं जा सके। दक्षिण कोरिया में उन्हें एक सम्मेलन में शामिल होने जाना था।

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार-रोधी संस्था राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पिछले वर्ष सितंबर में गिलानी और कई अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। उन पर एक अवैध प्रचार अभियान में पद के दुरुपयोग का आरोप है ‘जिस अभियान के कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ था।’ एनएबी के अनुसार, गिलानी और अन्य ने प्रमुख राजनीतिक दलों के खाते देखने वाली लाहौर की एक विज्ञापन एजेंसी मैसर्स मिडास प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से अवैध प्रचार अभियान में अपने पद का दुरुपयोग किया था।