कर्ज़ में डूबा पाकिस्तान मदद के लिए पंहुचा संयुक्त अरब अमीरात

दुबई | समाचार एजेंसी – पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को एक दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे जहां वह संभवता आर्थिक मदद  हाशिल करने की कोशिश करेंगे जिससे क़र्ज़ में डूबे पाकिस्तान की आईएमएफ के सहायता पैकेज पर निर्भरता काम की जा सके ।

पिछले दो महीनों में खान का संयुक्त अरब अमीरात का यह दूसरा दौरा है । उन्होंने प्रेसिडेंशियल पैलेस में अबुधाबी के वाली अहद युवराज और संयुक्त अरब अमीरात के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मुहम्मद बिन जायेद से मुलाकात की एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक उनके साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और वित्त मंत्री असद उमर समेत अन्य अधिकारी है 

शर्मनाक…! डेढ़ साल की बच्ची के साथ किया रेप

अख़बार ने कहा, इस दौरे के उद्देश्य मदद के तौर पर अरबो डॉलर हासिल करना है  क्योकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष राजकोषीय और मौद्रिक मोर्चे पर पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है 

अख़बार ने एक कैबिनेट मंत्री के हवाले से कहा कि दोनों पक्ष आर्थिक सहायता पैकेज के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर सकते हैं । वित्त मंत्री उमर ने आईएमएफ की शर्तों और प्रधानमंत्री के यूएेई दौरे के बीच किसी तरह के सम्बन्ध से इंकार किया है ।