पाकिस्तान का अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में भारत की भूमिका से इनकार

इस्लामाबाद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान ने अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में भारत की किसी भी भूमिका को खारिज किया है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया विवरण में कहा, “भारत की अफगानिस्तान में कोई भूमिका नहीं है।” प्रवक्ता ने यह टिप्पणी सुलह प्रक्रिया में भारत की भागीदारी पर पाकिस्तान की स्थिति पूछे जाने पर दी।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, फैसल ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान के भारत से संबंध मुश्किलों भरे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हालात को सामान्य बनाने के प्रयासों के बावजूद भारत के साथ संबंधों में कोई ठोस प्रगति हासिल नहीं हो सकी है। उन्होंने याद दिलाया, “आप सभी जानते हैं कि भारत, पाकिस्तान के साथ जुड़ने का का इच्छुक नहीं है।”

फैसल की टिप्पणी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीते महीने नेशनल एसेंबली में दिए बयान के विपरीत है। उन्होंने सांसदों से कहा था, “चूंकि भारत, अफगानिस्तान में मौजूद है, इस संदर्भ में (अफगान विवाद की समझौता वार्ता को सुगम बनाने में) इसके सहयोग की भी जरूरत होगी।”