पाकिस्तानी विमान ने किया एलओसी पार, बम गिराने का आशंका

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर हवाई हमला किया। इसमें 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। अब पाकिस्तान इस हमले से बौखलाया हुआ है और वो एलओसी पर गोलीबारी कर रहा है। हालांकि भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। वहीं भारत में सुरक्षाबल पूरी तरह से हाई अलर्ट हैं।

पीटीआई द्वारा आ रही जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी विमान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में ये विमान घुस आए थे, लेकिन भारत के कड़े जवाब के बाद ये विमान वापस पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चले गए। एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। हालांकि भारत इसका डटकर मुकाबला कर रहा है।

भारत की जवाबी कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने टैंक का इस्तेमाल किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू कश्मीर में सरहद पर करीब 15 ठिकानों पाकिस्तान ने की गोलाबारी की है।