पाकिस्तानी जासूस भारत में गिरफ्तार, कैमरा और सिम कार्ड जब्त

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ समय से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल कहा कि वह आज भारतीय विमान के पायलट अभिनंदन को रिहा करेंगे। जिसके बाद से यह पाकिस्तान की ओर से उठाये गए ये अच्छे व शांति के कदम कहा जा रहा है।

लेकिन भारत के खिलाफ साजिश रचने और उसे नुकसान पहुंचाने के लिए उसकी कोशिशें लगातार जारी हैं। एक ऐसी ही नापाक साजिश का पर्दाफाश करते हुए भारत सुरक्षा एजेंसियों ने आज फिरोजपुर से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया। जासूस के पास से पाकिस्तानी सिम कार्ड और कैमरा बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी जासूस यहां स्थित बीएसएफ पोस्ट की तस्वीरें ले रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति भारतीय नागरिक है। उसका मोबाइल नंबर पाकिस्तान के आठ समूहों से जुड़ा है। उसके पास से छह अन्य पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है।पकड़े गए युवक का उम्र 21 साल के आसपास बताई जा रही है और उससे बीएसएफ और अन्य एजेसिंयो द्वारा पूछताछ की जा रही है।

जांचकर्ताओं ने कहा कि हिरासत में लिए गए युवक का सोशल मीडिया अकाउंट इस्लामिक समूहों से उसके संबंध दर्शाता है। बता दें कि फिरोजपुर यहां से करीब 275 किलोमीटर दूर है।