पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई

इस्लामाबाद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारतीय वायुसेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने और बम गिराकर लौटने के पाकिस्तान के दावों के बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को यहां विदेश कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाई।

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट कर पुष्टि की कि भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद जल्दीबाजी में खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास बम गिराकर वापस लौट गए।

जियो न्यूज के मुताबिक, कुरैशी द्वारा बुलाई गई बैठक में पूर्व विदेश सचिव और वरिष्ठ राजनयिक शामिल होंगे और इस दौरान वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी। पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।