पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान ने मीडिया को दी आजादी

इस्लामाबाद। समाचार ऑनलाइन
पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में मीडिया को स्वतंत्र कर दिया है। इमरान खान ने सरकारी मीडिया पर लगे प्रतिबंधों को वापस ले लिया है। यहीं नहीं उन्होंने पाकिस्तान टीवी और रेडियो पर भी लगी सेंसरशिप को खत्म कर दिया है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि हमारी सरकार ने सारी सरकारी मीडिया को पूरी तरह स्वतंत्रता कर दिया है। मंत्री ने अगले तीन महीनों में अहम बदलावों का वादा करते हुए कहा कि नए निर्देश पाकिस्तान टेलीविजन और रेडियो पाकिस्तान जैसे सरकारी संस्थानों को पूरी संपादकीय स्वतंत्रता के लिए जारी किए गए हैं।
[amazon_link asins=’B076HG97KS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b0952655-a602-11e8-8b1a-2b5c2bcc80dc’]
उन्होंने कहा कि नए निर्देश प्रधानमंत्री के दृष्टिपत्र की तर्ज पर हैं। हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने सरकारी मीडिया संस्थानों पर से सभी राजनीतिक प्रतिबंध हटा लिए हैं।  मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान टीवी (पीटीवी) और रेडियो पाकिस्तान अपनी पूर्ण संपादकीय स्वतंत्रता का अब इस्तेमाल करेंगे।
नए सूचना मंत्री ने इंटरनेट पर अंग्रेजी भाषा के रेडियो चैनल शुरू करने का भी प्रस्ताव किया। यह खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय श्रोताओं के लिए होगा। बता दें कि इमरान खान की पार्टी पिछले महीने 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। जिसके बाद 18 अगस्त को उन्होंने पीएम पद की शपथ ली।