इजरायल पर फिलिस्तीन ने किया रॉकेटों से हमला   

यरूशलम | समाचार ऑनलाइन – इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा तनाव और हिंसक रूप ले सकता है। फिलिस्तीन की तरफ से कई रॉकेट दागे गए हैं, जिसकी चपेट में आने से दक्षिण इजरायल में एक इमारत ध्वस्त हो गई है। इस हमले में एक शख्स की मौत भी हुई है। 2014 की गाजा वॉर के बाद इजरायल पर यह अबतक का सबसे बड़ा हमला है। जवाब में इजरायली सेना भी गाजा में फिलिस्तीनी उग्रवादियों को निशाना बना रही है।

आपात सेवा संगठन यूनाइटेड हतजालाह ने बताया कि, ऐशकेलॉन में इमारत से एक महिला को भी गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृत व्यक्ति की आयु 40 साल के करीब है। इजरायल का दावा है कि सोमवार दोपहर के बाद उस पर गाजा की तरफ करीब 370 रॉकेट दागे गए, जिनमें से करीब 100 को इंटरसेप्ट कर नाकाम कर दिया। दरअसल, गाजा पट्टी में इस्राइली सेना के एक अभियान के दौरान सोमवार को दोनों तरफ से गोलीबारी हुई थी। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इसमें छह लोगों के मरने की पुष्टि की है, जिनमें हमास के सशस्त्र विंग का एक स्थानीय कमांडर भी शामिल है। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि, गाजा पट्टी में अभियान के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीत संघर्ष की ये गाथा दशकों पुरानी है। इजरायल का दावा है कि इस पवित्र भूमि पर उनका शाश्वत कब्जा था। लेकिन समय के थपेड़ों ने उसे उसकी मातृभूमि से दूर कर दिया। वो अपने वतन वापसी के लिए संघर्ष करता रहा, लेकिन अरब जगत की शह पर फिलिस्तीन की तरफ से लगातार समस्याएं पैदा की गईं। हमले के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।