Palkhi Sohala 2023 | जिलाधिकारी IAS डॉ. राजेश देशमुख, ZP CEO IAS आयुष प्रसाद, SP IPS अंकित गोयल ने पालकी मार्ग व पालकी पार्किंग का किया दौरा ! वारकरियों को असुविधा न हो इसका ध्‍यान रखने के दिए निर्देश

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Palkhi Sohala 2023 | श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख ने हवेली और पुरंदर तालुका से गुजरने वाली पुणे-सासवड-जेजुरी-नीरा पालकी मार्ग व पालकी पार्किंग, विश्राम की जगह का दौरा कर वहां की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.(Palkhi Sohala 2023)

इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद, पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, पूर्व राज्य मंत्री बाला भेगडे, हवेली के प्रांताधिकारी संजय आसवले, दौंड- पुरंदर उपविभागीय अधिकारी मिनाज मुल्ला, श्री संत ज्ञानदेव महाराज मंदिर आलंदी के पदाधिकारी, हवेली के तहसीलदार किरण सुरवसे, नेशनल हाईवे के कार्यकारी अभियंता अभिजीत औटी आदि उपस्थित थे.(Palkhi Sohala 2023)

वारकऱियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पडे इसका ध्‍यान प्रशासन रखें. पालकी मार्ग में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा, दवा का पर्याप्‍त स्‍टॉक, मूविंग शौचालय की व्यवस्था, पानी, बिजली आदि सभी सुविधा को प्राथमिकता से उपलब्‍ध कराया जाए. हर वर्ष की तुलना में एक महीना पहले पालकी प्रस्थान करेगा इसलिए गर्मी से वारकरी भक्‍तों को परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था रखने, पानी की पर्याप्‍त सप्‍लाई करने को प्राथमिकता देने के निर्देश डॉ. देशमुख ने इस मौके पर दिए.

पालकी मार्ग के साइड के हिस्‍से को भरने के साथ गडढों और पानी जमा होने वाली जगहों पर मुरूम व अन्य विकल्‍प का इरूतेमाल कर उसे समतल बनाए. पालकी विश्राम, ठहरने वाले गांवों में पीने के पानी की व्‍यवस्‍था के लिए अतिरिक्त पंप सुरक्षित रखें. टैंकर की संख्‍या बढाए. ऐन मौके पर तकनीकी दिक्‍कत पैदा न हो इसलिए वैकल्‍पिक व्‍यवस्‍था तैयार रखे. मार्ग में जहां आवश्यक हो वहां पानी की टंकी रखे.(Palkhi Sohala 2023)

दिवे घाट को पार करने के बाद झेंडेवाडी विश्राम स्‍थल पर वारकरियों को ज्‍यादा विश्राम करना पडता है. वहां पर वारकऱी विश्राम कर सके इसके लिए पर्याप्‍त जगह उपलब्ध हो इसलिए प्रशासन पास के निजी जमीन मालिकों से संपर्क कर व्यवस्था करें.

सासवड पालकी पार्किंग की ऊंचाई बढाने का काम होने से बारिश के पानी के जमा होने की दिक्‍कत को मात करना संभव हुआ है. पालकी ठहरने की जगह पर बिजली सप्‍लाई सुचारु रहे इस पर ध्‍यान दें. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जनरेटर रखने के निर्देश उन्‍होंने इस मौके पर दिए. कऱ्हा नदी के पुल के काम का भी जिलाधिकारी ने दौरा कर काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए. किसी भी परिस्थिति में पुल का काम पूरा कर पालकी पुल से गुजरे ऐसी योजना बनाने की जानकारी डॉ. देशमुख ने दी.(Palkhi Sohala 2023)

जेजुरी पालकी पार्किंग की दीवार के काम का भी निरीक्षण कर यह काम समय पर पूरा करने के उन्‍होंने निर्देश दिए. डॉ. देशमुख ने सासवड के पास बोरावके मला विश्राम स्‍थल, वाल्हे पालकी पार्किंग, नीरा पालकी विश्राम स्थल का निरीक्षण किया. नीरा नदी पर पुल के सुरक्षा दिवार की दुरुस्ती तत्काळ करने के लिए भी उन्‍होंने कहा. हवेली तालुका के ऊरुळी देवाची पुलिस स्‍टेशन के पास विश्राम स्‍थल की जगह पर छोटे मोट काम पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए. वडकी विश्राम स्‍थल में स्थायी रूप से बनाए गए सीमेंट कांक्रीट स्टेज का भी निरीक्षण किया. स्थानीय ग्रामीण से बात कर यहां की दिक्कतों को समझा.

घाट में कूड़ा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई

दिवे घाट में कूड़ा डाले जाने की शिकायत के तहत घाट में गश्त लगाई जाए. इस तरह के मामले सामने आने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी डॉ. देशमुख ने दिए. इस मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI), सार्वजनिक बांधकाम विभाग, पुणे मनपा क्षेत्रीय अधिकारी, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी, संबंधित गांव के पदाधिकारी, ग्रामीण उपस्थित थे.

 

 

Web Title : Palkhi Sohala 2023 | Pune Collector IAS Dr. Rajesh Deshmukh, ZP CEO IAS Ayush Prasad,
Pune Rural Police SP IPS Ankit Goyal visit Palkhi marg ! Instructions to ensure that the workers do not face inconvenience

Pune Crime News |  पुणे क्राइम न्यूज : हडपसर पुलिस स्टेशन – चरित्र पर संदेह किए जाने से तंग आकर
59 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या

ACB Trap News | 20 हजार की रिश्वत मामले में कोपरगांव के तहसीलदार सहित निजी व्यक्ति
एंटी करप्‍शन के जाल में फंसे