अमरावती में गर्भवती महिला पर पंचायत समिति अधीक्षक ने किया गैंग रेप

अमरावती : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र के अमरावती जिले में चाकू की धार पर गर्भवती महिला का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस  मामले में भातकुली पंचायत समिती में कार्यरत स्कूल पोषण आहार अधीक्षक सचिन गुल्हाणे व उनके सहकारी सैय्यद रशीद के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सचिन गुल्हाणे की पत्नी शिक्षणाधिकारी नीलिमा टाके व उज्वला शेखर कोठारे का भी इस अपराध में शामिल होने की वजह से महिलाओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
म्हाडा कॉलनी स्थित निवासी एक 25 वर्षीय विवाहिता सुबह-सुबह कुछ काम के सिलसिले से जिला परिषद में गई थी। वहां का काम निपटाकर महिला दोपहर 1 बजे के करीब एनसीसी कैंटीन के पास ऑटो का इंतजार करते हुए रुकी हुई थी। इस दौरान सफेद रंग की कार आकर पास में रुकी, कार में सचिन गुल्हाणे, उनकी पत्नी शिक्षणाधिकारी निलिमा टाके, सैय्यद रशीद व उज्जवा कोठारे बैठे हुए थे। इस दौरान नीलिमा टाके ने पीड़िता से कहा कि तुम्हारे से साथ कुछ बात करनी है, कार में बैठो। लेकिन महिला ने कार में बैठने से इंकार कर दिया। इसलिए उज्वला कोठारे ने उन्हें जबरदस्ती कार में खींचा और सचिन गुल्हाणे ने चाकू की धाक दिखाकर जबरदस्ती कार में बैठा दिया।
उसके बाद पीड़िता विवाहिता ने बडनेरा मार्ग पर बगिया टी-पाईंट के पास सुनसान जगह पर ले गए। सचिन गुल्हाणे व सैय्यद रशीद ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया। उसके बाद सचिन गुल्हाणे, सैय्यद रशीद, नीलिमा टाके और उज्जवला कोठारे वहां से फरार हो गया। बलात्कार करने के बाद पीड़ित विवाहिता बेहोश हो गई थी। काफी देर तक महिला बेहोश पड़ी हुई थी। नागरिकों को इस बात का ध्यान आते ही पुलिस को जानकारी दी गई।
पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर महिला को अपने साथ पुलिस स्टेशन लेकर गई। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सचिन गुल्हाणे, सैय्यद रशीद, नीलिमा टाके व उज्जवला कोठारे के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है