पीएम मोदी की रैली में पंडाल गिरा, 67 लोग घायल

कोलकाता। समाचार ऑनलाइन

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान रैली में उनके भाषण के दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया, जिससे कम से कम 67 लोग घायल हो गए, जिनमें 13 महिलाएं शामिल हैं।

घटना को देखते ही प्रधानमंत्री ने उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी कर्मियों से घायलों की मदद करने के लिए कहा और जख्मी लोगों को मोटर साइकिलों तथा पीएम की एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया। रैली के तुरंत बाद पीएम मोदी स्वयं घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक घायल महिला ने प्रधानमंत्री से उनका ऑटोग्राफ भी मांगा। पंडाल ढहने के बाद अपना भाषण जारी रखते हुए मोदी ने रैली में मौजूद लोगों को अनुशासन बरतने और घायलों की मदद करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘पंडाल ढहने के बावजूद वहां मौजूद लोगों ने दूसरों की मदद की, कोई भागा नहीं और अनुशासन बनाए रखा।

आज बंगाल की हालत वामपंथी शासन से भी बद्दतर

पीएम मोदी ने किसान रैली के दौरान कहा कि दशकों के वामपंथी शासन ने पश्चिम बंगाल को जिस हाल में पहुंचाया था। बंगाल की हालात आज उससे भी बदतर होती जा रही है। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां ‘विरोधियों का कत्ल’ करने वाला सिंडीकेट काम कर रहा है। इस सिंडीकेट की इजाजत के बिना पश्चिम बंगाल में कुछ भी नहीं हो सकता। ये सिंडिकेट है जबरन वसूली का, ये सिंडिकेट है किसानों से उनका लाभ छीनने का, ये सिंडिकेट है अपने विरोधी की हत्या करने वालों का, ये सिंडीकेट है गरीब पर अत्याचार करने का। उन्‍होंने कहा, मां-माटी-मानुष की बात करने वालों का पिछले 8 साल में असली चेहरा सामने आ चुका है।