Pandharpur Wari : पालकी समारोह में फिर संकट बना कोरोना, उपमुख्यमंत्री अजित पवार शुक्रवार को करेंगे बैठक

पुणे : ऑनलाइन टीम – पालकी समारोह में एक बार फिर कोरोना का संकट मंडरा रहा है। इसे लेकर भक्तगण भी चिंतित है। हालांकि इस संबंध में उपमुख्यमंत्री और अजित पवार शुक्रवार को बैठक करने वाले हैं। इस बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल पालकी समारोह महाराष्ट्र की एक आध्यात्मिक परंपरा है।

हर साल नियमित रूप से आलंदी और देहू से पंढरपुर के लिए प्रस्थान करती है। बीस दिनों के दौरान रास्ते में हर गांव ताल, मृदुंग और भक्ति में डूबा रहता है। पंढरपुर पहुंचने के बाद आषाढ़ी एकादशी मनाई जाती है। लेकिन, पिछले साल कोरोना संकट के कारण सार्वजनिक पालकी समारोह रद्द कर दिया गया था। कोरोना के कारण पिछले एक साल से सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है। इस साल भी पूरा राज्य कोरोना की दूसरी लहर के गंभीर संकट से जूझ रहा है। इस पृष्ठभूमि के खिलाफ अजीत पवार इस साल भी एक बैठक करेंगे, जिसमें चर्चा की जाएगी कि सार्वजनिक पालकी समारोह को कैसे रद्द किया जाये या इस पर क्या फैसला लिया जायेगा। इस स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

भले ही पुणे में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, लेकिन अन्य जिलों में अभी भी स्थिति गंभीर है। इस समय पूरे राज्य में लॉकडाउन भी है। तमाम व्यवस्थाओं से संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर इससे भी ज्यादा गंभीर हो सकती है। इन सब पर विचार करते हुए उपमुख्यमंत्री इस वर्ष पालकी समारोह की प्रकृति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। इसकी जानकारी जिला अधिकारी डाॅ.राजेश देशमुख ने दी।