मेरठ में एक परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से हड़कंप

मेरठ : संवादात – यूपी के मेरठ में लिसाड़ी की समर गार्डन चौकी के पास जैद कॉलोनी में एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगेल पर जांच कर रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो उसे कमरे की चौखट पर एक दुपट्टे से एक व्यक्ति का शव लटका  हुआ मिला., जबकि अंदर कमरे में महिला और उनकी बेटी मृत पड़े हुए थे. महिला को कोई जहरीला प्रदार्थ दिया गया था. जबकि  लड़की को किसी तार से गाला दबाकर हत्या की गई थी. जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे.

यूपी के मेरठ में लिसाड़ी गेट की समर गार्डन चौकी के पास ही जैद कॉलोनी में एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगेल  पर जांच कर रही है.  सूचना पर पहुंची पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो उसे घर की चौखट पर एक दुपट्टे से युवक का शव लटका हुआ मिला, जबकि अंदर कमरे में महिला और उनकी बेटी मृत पड़े हुए थे। महिला को कोई जहरीला पदार्थ दिया गया था, जबकी लड़की की किसी तार से गला दबाकर हत्या की गई थी। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।

समर गार्डन चौकी के पास ही जैद कॉलोनी में इम्तियाक अपनी पत्नी सैर (32 ) और बेटी अनाम (16 ) के साथ रहते थे. इम्तियाक टेम्पो चलाते थे. करीब 6 महीने पहले बेटे फ़िरोज़ (18 ) की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. इसी के कारण इम्तियाक तनाव में था. सोमवार की सुबह करीब ५ बजे इम्तियाक के मोबाइल से एक कॉल उसकी बहन शबाना को की गई. फ़ोन पर इम्तियाक ने बताया कि वह भौत परेशान है और कहा की सबकुछ छोर कर जा रहा हू इसके बाद शबाना परेशान हो गई. शबाना  अपने पिता अली हसन को सूचना दी. अली हसन अपने दामाद नवाबुद्दीन के साथ इम्तियाक के घर  पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद मिला.

खिड़की तोड़कर सभी लोग अंदर घुसे तो चौखट पर दुप्पटे से लटका हुआ इम्तियाक का शव मिला. अंदर कमरे में जाकर देखा तो सैर और अनाम भी मृत पड़े थे. सायरा के मुँह से झाग आ रहा था जबकि अनाम की किसी तार या रस्सी से गाला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और इम्तियाक के शव को नीचे उतारा गया.

इम्तियाक के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमे उसने अपने बेटे की बीमारी से मौत से टूट गया है. ये भी लिखा है कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ जा रहा है. पुलिस मानकर चल रही है कि पत्नी और बेटी की हत्या के बाद इम्तियाक ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि पूरा मामला उलझा हुआ है. जिस जगह पैर सुसाइड किया गया उस जगह को देख कर नहीं लगता वहां से कोई सुसाइड कर सकता है. ऐसे में पुलिस हत्या के एंगेल से जांच कर रही है. इसी वजह से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया.