बारामतीकरों की मावल में दहशत; पालकमंत्री का आरोप

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार आखिरी दौर में आ गया है। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आखिरी दौर का प्रचार अलग मोड़ पर आ गया है। शुक्रवार को पालकमंत्री गिरीश बापट ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि, पिंपरी चिंचवड समेत मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में बारामती और दूसरी जगहों से काफी लोग आये हुए हैं। वे मतदाताओं को आर्थिक मदद से लेकर उनमें दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। यह चुनावी आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है।
इस संवाददाता सम्मेलन के बाद पालकमंत्री बापट के नेतृत्व में भाजपा- शिवसेना महायुति के नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी कविता द्विवेदी और पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन से मिलकर उपरोक्त शिकायत का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मतदाताओं में दहशत फैलाने, लालच देने और आर्थिक मदद पहुंचाने वाले मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र के बाहरी चुनाव क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस प्रतिनिधि मंडल में राज्यसभा सांसद अमर साबले, भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप, महापौर राहुल जाधव, पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सदाशिव खाडे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, शिवसेना जिला प्रमुख गजानन चिंचवडे, भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा खापरे, वरिष्ठ नगरसेवक बाबू नायर, पार्टी प्रवक्ता अमोल थोरात आदि शामिल थे। इससे पहले संवाददाता सम्मेलन में पालकमंत्री बापट ने राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उनके हाथों सांसद श्रीरंग बारणे के चुनावी घोषणा पत्र का विमोचन भी किया गया।