जेल में पप्पू यादव ने शुरू की भूख हड़ताल, कहा-यह समय जिंदगी बचाने का है  

ऑनलाइन टीम. पटना : पूर्व सांसद व जाप प्रमुख पप्पू यादव ने जेल में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उनका आरोप है कि जेल में न तो पीने का शुद्ध पानी है और न ही बाथरूम की व्यवस्था। पप्पू यादव ने कहा कि हाल ही में उनके पांव का ऑपरेशन हुआ है, जिससे शौचालय में बैठने में दिक्कत होती है, बाथरूम में कमोड तक नहीं है। ऐसे में नित्य क्रिया से निपटने में भारी मुश्किलें आईं।
बता दें कि मधेपुरा पुलिस ने मंगलवार को पप्पू यादव को 32 वर्ष पुराने अपहरण के मामले में पटना से गिरफ्तार किया था। मधेपुरा कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस उन्हें लेकर मंगलवार देर रात 12: 45 बजे मधेपुरा कोर्ट पहुंची थी।  उन्होंने कहा,   मैं 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रहता हूं। इसलिए मेरी स्थिति कहीं जाने की नहीं है। तीन महीने मुझे रेस्ट करने के लिए कहा गया है। लिहाजा, ये समय जिंदगी बचाने की। अब सब आप सभी लोगों पर है, लेकिन मेरी विनती है कि मुझे डॉक्टरों के बीच ही रखा जाए। कहीं कोई अस्पताल या सदर अस्पताल में ही रख दिया जाए। मेरी स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है।” हालांकि उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक संरक्षण में चल रहे दवा माफियाओं, शराब माफियाओं, एंबुलेंस माफियाओं और अस्पताल माफियाओं के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

गौरतलब है कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। पुलिस पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने से मधेपुरा ले जा रही थी। इस दौरान उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस काफिले को रोक लिया। एनएच-19 पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए और पुलिस वाहनों को रोका और जमकर हंगामा किया। पप्पू यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे भाजपा के इशारे पर गहरी साजिश के तहत जेल भेजा जा रहा है, जबकि मैंने पिछले डेढ़ महीने से लोगों को बचाकर नीतीश कुमार की ही मदद की है। मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि आखिर जो मामला हाईकोर्ट में लंबित है, उस मामले में कोरोनाकाल में गिरफ्तारी क्या जरूरी थी?” बता दें कि पुलिस ने मंगलवार को लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे पप्पू यादव को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।