पैराग्वे : जेल के भीतर भिड़े दो खतरनाक गैंग : 10 कैदियों की मौत

एसनसिओन : समाचार ऑनलाईन – पैराग्वे की जेल में हुई गैंगवार में दस कैदियों की नृशंष तरीके से हत्या कर दी गई। पांच कैदियों के शव क्षतविक्षत हालत में मिले, जबकि तीन की जलने से मौत हुई। जेल अथॉरिटी का कहना है कि मरने वाले सभी बंदी नार्को गैंग के थे। इस गैंगवार में दस कैदी गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। फिलहाल जेल के भीतर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आंतरिक मामलों के मंत्री जुआन विलमेयर का कहना है कि राजधानी से तकरीबन 400 किमी दूर स्थित सान पेड्रो दे यकुआमांडियू की जेल में गत दोपहर कैदी आपस में भिड़ गए। कैदियों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया।

उनका कहना है कि एक गैंग ब्राजील के साओ पालो में सक्रिय है, जबकि दूसरा गिरोह ड्रग तस्करी का काम करता है। यह गिरोह ब्राजील के साथ पैराग्वे में भी सक्रिय है। उधर, सूत्रों का कहना है कि वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच खूनी संघर्ष हुआ।विलामेयर के मुताबिक- गत दोपहर हुई भिड़ंत तकरीबन तीन घंटे तक चली। उस दौरान जेल में काफी कम संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। उन्होंने स्थित को संभालने की कोशिश भी की पर नाकाम रहे। सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल वहां भेजा गया।

पिछले माह ब्राजील की जेल में 40 कैदी मारे गए थे
लैटिन अमेरिकी देशों की जेल में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष कोई नई बात नहीं है। हाल ही में ब्राजील की जेल में कैदी आपस में भिड़ गए थे। पिछले माह हुए उस संघर्ष में 40 कैदियों की मौत हो गई थी। सूत्रों का कहना है कि इन जेलों में अलग-अलग गैंगों के कैदी बंद हैं। अक्सर इनमें आपस में झड़प हो जाती है।