Parambir Singh | महिला पुलिस की हत्या के जुर्म में परमवीर सिंग ने ही फंसाया, पुलिस उपअधीक्षक निपुंगे का आरोप

पुणे समाचार (Punesamachar Online) – (Param Bir Singh ) यातायात विभाग में गैरव्यवहार मामले का पर्दाफाश करने की वजह से परेशान तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमवीर सिंग (Param Bir Singh ) ने ही मुझे सुभद्रा पवार नाम के पुलिस कर्मचारी के मृत्यु प्रकरण में फसाया, यह आरोप पुलिस उपअधीक्षक श्यामकुमार निपुंगे (Shyamkumar Nipunge) ने मीडिया से बात करते समय लगाया। इस मामले में उन्होंने नासिक के आडगाव पुलिस थाने में 14 जून को शिकायत दी।

ठाणे जिले में 2017 में  निपुंगे  के कार्यालय की सुभद्रा पवार (Subhadra Pawar) नाम की महिला पुलिस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। इसमे निपुंगे के जांच से परेशान होकर आत्महत्या करने की शिकायत दर्ज की गई थी। इस बारे में निपुंगे ने कहा कि सुभद्रा की हत्या उसके प्रेमी अमोल फफाले की, इसका खुलासा हो गया। सुभद्रा हत्या मामले में मेरा कोई सीधा संबंध नहीं था यह स्पष्ट हो गया।

इस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत

तत्कालीन आयुक्त परमवीर सिंग के साथ पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, पुलिस उपायुक्त डॉ. डी.एस. स्वामी, सहायक आयुक्त रमेश धुमाल, तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुक्तार अली बागवान, अमोल फफाले के खिलाफ एट्रोसिटी के साथ ही साजिश रचने व अन्य धारा के अनुसार श्यामकुमार निपुंगे ने आडगाव पुलिस थाने में 22 पन्ने की शिकायत की है।

 

IAS Officer Transfer | महाराष्ट्र के 10 IAS अधिकारियों की पोस्टिंग

 

Pune Police | 25 मरीजों की जान बचानेवाले पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण सावंत सम्मानित

 

Modi Cabinet Reshuffle |  मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार; महाराष्ट्र से राणे, गावित सहित ‘इन’ नामों की चर्चा

 

School Reopen | बड़ी खबर: कोरोना मुक्त क्षेत्रों में 8वीं से 12वीं की कक्षा होगी शुरू, ठाकरे सरकार द्वारा सरकारी निर्णय जारी