परमवीर सिंह मामला : पूर्व IPS जूलियो रिबेरो ने जांच से किया इनकार, शरद पवार ने दिया था सुझाव

मुंबई : ऑनलाइन टीम – गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सीधे तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हु राज्य के राजकीय माहौल में भूकंप आ गया है। सरकार हर तरफ से घिर गयी है। विपक्ष जोरदार तरीके से हमलावर है। इस बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी जूलियो रिबेरो ने परमबीर सिंह के दावों की जांच करने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के मामले की जांच नहीं करना चाहता है।

एक खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के मामलों की जांच नहीं करूंगा, किसी ने मुझसे पूछा भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि शरद पवार ने सिर्फ एक सुझाव दिया है और मैं 92 साल का हो गया हूं और इस स्थिति में नहीं हूं कि जांच कर पाऊं। अब मेरे पास इतनी उर्जा नहीं है। अगर मैं कर सकता तो भी इस मामले में जांच नहीं करता। क्योंकि इस मामले में बहुत निचले स्तर की राजनीति हो रही है।

रिबेरो ने कहा कि परमबीर सिंह को जब इस बारे में पता चला तो उन्हें मंत्री के पास जाकर कहना चाहिए था कि ये पुलिस का काम नहीं है। अब अपने ट्रांसफर के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन सब बातों का खुलासा किया। अब इस तरह के पत्र का कोई मतलब नहीं है। इससे पहले रविवार को शरद पवार ने कहा था कि वो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सुझाव देंगे कि वो परमबीर सिंह मामले में जांच के लिए रिबेरों की मदद लें।