पार्थ ने किया प्रचार का श्रीगणेश

पुराने नेताओं से मुलाकात व अभिषेक से पार्थ ने किया प्रचार का ‘श्रीगणेश’

पिंपरी :  समाचार ऑनलाइन – परिवर्तन निर्धार सभा में उम्मीदवारी को लेकर सूचक संकेत मिलने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पुत्र पार्थ पवार सक्रिय हो गए हैं। बीते दिन से वे पिंपरी चिंचवड शहर में बने हुए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ और पुराने नेताओं व नगरसेवकों से मुलाकात एवं मनपा की विभिन्न परियोजनाओं का मुआयना करने के बाद मंगलवार की सुबह उन्होंने चिंचवडगांव स्थित महासाधु मोरया गोसावी मंदिर में बाप्पा के दर्शन किए। पिंपरी चिंचवड में यह दौरा लोकसभा चुनाव के प्रचार का ‘श्रीगणेश’ माना जा रहा है।

दो दिन के दौरे में पार्थ के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले, पूर्व महापौर अपर्णा डोके, पूर्व उपमहापौर राजू मिसाल, वरिष्ठ नगरसेवक नाना काटे, संदीप पवार समेत राष्ट्रवादी के अन्य नेता, नगरसेवक व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरे में उन्होंने राष्ट्रवादी द्वारा अपने कार्यकाल में शुरू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं के साथ बुनियादी सुविधाओं की जानकारी हासिल की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व नगरसेवकों से मुलाकात की। आज सुबह मोरया गोसावी मंदिर में दर्शन और अभिषेक के बाद नाना काटे के घर पर भोजनादि का लुत्फ उठाया।

अपने दो दिन के दौरे में पार्थ ने नेताओं के साथ ही विद्यार्थियों से भी संवाद साधा। हालांकि मीडिया से बातचीत करने से वे दूर रहे। मावल चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवारी के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब देना टाल दिया। एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी का काम कर रहे हैं, यह दो टूक उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा। बहरहाल बीती शाम शहर में रहने के बावजूद राष्ट्रवादी व दूसरे विपक्षी दलों द्वारा शास्तिकर माफी, अवैध निर्माणों के नियमितीकरण, रेडझोन जैसे लंबित मसलों को लेकर पिंपरी मनपा मुख्यालय में किए गए आंदोलन से दूर रहे। इस पर सियासी गलियारों में अचरज जताया जा रहा है।