पैट्रिक शानान अमेरिका के नए कार्यवाहक रक्षा मंत्री होंगे

वाशिंगटन, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि जेम्स मैट्टिस के स्थान पर पैट्रिक शानान कार्यवाहक रक्षा मंत्री का पद संभालेंगे। मैट्टिस (68) ने ट्रंप के साथ भेदभाव का संकेत देते हुए बीते शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें फरवरी अंत तक इस पद पर रहने को कहा गया था लेकिन अब वह एक जनवरी को यह पद छोड़ देंगे।

देश के उपरक्षा मंत्री पैट्रिक शानान (56) अब उनकी जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

बीबीसी के मुताबिक, ट्रंप ने उनकी उपलब्धियों को सराहते हुए उन्हें प्रतिभावान शख्स बताया।

पैट्रिक बोइंग कंपनी के पूर्व कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं।

पैट्रिक ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और बिजनेस की पढ़ाई की है। वह 1986 में बतौर इंजीनियर बोइंग से जुड़े थे।

ट्रंप ने शुरुआत को मैट्टिस की रवानगी को सेवानिवृत्ति बताया था लेकिन बाद में उनके इस्तीफे पत्र से इसका खुलासा हुआ।

ट्रंप के सीरिया से सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले के ऐलान के तुरंत बाद मैट्टिस ने इस्तीफा दे दिया था।