30 हजार रुपए की घूस लेते हुए पटवारी सहायक करनेवाला गिरफ्तार

बीड | समाचार ऑनलाइन
पिता अर्जित जमीन मां के नाम पर कराने के लिए पटवारी सहायक को 30 हजार रुपए की घूस लेते हुए एन्टी करप्शन विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एन्टी करप्शन की टीम ने शुक्रवार (दि. 28) वडवणी से चिंचवण रोड पर होटल मेघराज परिसर में जाल बिछाकर की है। अशोक सदाशिव हजारे (उम्र 26, बीड) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सज्जा खड़की स्थित एक शख्स को एन्टी करप्शन के कार्यालय में शिकायत की थी।
[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B01FM7GGFI,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’baf1eee1-c31f-11e8-a5fb-5744c55e0a9f’]
शिकायतकर्ता की मौजे खंडोबाची वाडी में पिता की जमीन है। यह जमीन शिकायतकर्ता अपनी मां और भाई के नाम पर कराने चाहते थे। जमीन नाम  करने के लिए सज्जा खड़की स्थित पटवारी सहायक अशोक हजारे ने 30 हजार रुपए की मांग की थी। इस मामले में शिकायतकर्ता ने 5 सितंबर को एन्टी करप्शन कार्यालय में शिकायत की थी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर वडवणी में पंचों के समक्ष घूस मांगने की बात की पुष्ठि हुई थी।

एन्टी करप्शन की टीम ने आज वडवणी से चिंचवण रोड पर स्थित होटल मेघराज के परिसर में जाल बिछाया था। अशोर हजारे ने शिकायतकर्ता द्वारा 30 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। अशोक हजारे के खिलाफ डवणी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B0756RCTK2,B07FH4PDHJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d56fda76-c31f-11e8-bb3d-6158105b724d’]

यह कार्रवाई औरंगाबाद एन्टी करप्शन विभाग के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत परोपकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर. जिरगे के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक बालकृष्ण हनपुडे पाटिल, पुलिस हवालदार दादासाहब केदार, अशोक ठोकल, पुलिस नाईक विकास मुंडे, अमोल बागलाने, पुलिस सिपाही सखाराम घोलप की टीम ने की है।