पेटीएम: वॉलेट में नहीं है पैसा तो भी कर सकते हैं 60 हज़ार तक की शॉपिंग, जानें कैसे

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पेटीएम यूजर के लिए एक अच्छी खबर है। पेटीएम ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए पोस्टपेड सर्विस सेवा लांच की है। पेटीएम पोस्टपेड सेवा के तहत वॉलेट में पैसे नहीं होने पर भी ग्राहक 60,000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं। हालांकि की इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्ते भी रखी है। पेटीम की पोस्टपेड सर्विस फिलहाल कुछ चुनिंद ग्राहकों के लिए ही है। इसके तहत कुछ चुनिंदा ग्राहक पेटीएम मोबाइल वॉलेट से 60,000 रुपये तक की खरीदारी कर सकता है और अगले महीने अपने पैसे दे सकता है।

पेटीएम पोस्टपेड सर्विस आपातकाल में खरीदारी के लिए बहुत ही बढ़िया है, क्योंकि पैसे ना होने की स्थिति में शॉपिंग कर सकते हैं। पेटीएम की इस सेवा के तहत ग्राहक मोबाइल रिचार्ज और फिल्म टिकट समेत कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप पेटीम मॉल से खरीदारी कर सकते हैं। इस सेवा के तहत पेटीएम के ग्राहकों को हर महीने की पहली तारीख को बिल भेजा जाएगा। महीने की 7 तारीख तक बिल का भुगतान करने पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगेगा।

पेटीएम की पोस्टपेड सर्विस को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले अपने पेटीएम ऐप में जाएं। इसके बाद आपको पेटीएम पोस्टपेड का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप इसे एक्टिव कर सकते हैं।