बिना गारंटी के Paytm दुकानदारों को देगा 1 हज़ार करोड़ का कर्ज 

नई दिल्ली, 10 नवंबर : पेटीएम ने अगले वर्ष के मार्च तक दुकानदारों को एक हज़ार करोड़  रुपए तक कर्ज वितरित करने  लक्ष्य बनाया है।  दुकानदारों को कर्ज देने की योजना के तहत बुसिनेस अप्स इस्तेमाल करने वाले को बिना किसी गारंटी के देना शुरू किया गया है. इसकी जानकारी सोमवार को एटीएम ने दी।

फ़िलहाल 1. 7 करोड़ दुकानदार है उसके आधार पर व्यवसाय क्षेत्र को 1 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज दिया जाएगा।  इस कर्ज की रकम के दवारा दुकान मालिक अपने व्यवसाय को डिजिटल कर सकते है या व्यवसाय को आगे बढ़ाने  के लिए अनूठा मार्ग चुन सकते है. इससे दुकानदारों की कार्य क्षमता सुधरेगी और डिजिटल भारत की मुहीम में उन्हें शामिल करने में मदद मिलेगी।
फ़िलहाल  मार्च महीने तक 1 हज़ार करोड़ रुपए तक कर्ज वितरित करने का लक्ष्य रखे जाने की जानकारी कंपनी की तरफ से दी गई है।  दुकानदान के हर रोज की लेनदेन पर पेटीएम तय करेगा की उन्हें कितना कर्ज  देना है।  इसके बाद एनबीएफसी और बक के साथ पार्टनरशिप में बिना गारंटी के उन्हें कर्ज दिया जाता है.

पिछले आर्थिक वर्ष में 550 करोड़ का कर्ज

सूझ्म, लघु और मध्यम उधोगों को आगे बढ़ाने के लिए कम ब्याज दर पर पांच लाख रुपए तक गारंटी मुक्त कर्ज में बढ़ोतरी किये जाने की बात  कही गई है।  यह कर्ज वसूली पेटीएम सहित दुकानदारों के दैनिक सेटेलमेंट के आधार पर किया जाता है और समय से पहले कोई भी कर्ज वसूल नहीं किया जाता है।  पिछले आर्थिक वर्ष में 1 लाख से अधिक व्यापार पार्टनर को 550 करोड़ का कर्ज दिया गया।  यह दावा कंपनी ने किया है।