पीसीएमसी ने भैंस खरीदी नहीं, दही बेचने की तैयारी शुरू

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

केवल पुणे ने अपनाई इसलिए उसकी कॉपी करते हुए पिंपरी चिंचवड़ में भी सत्तादल भाजपा ने पे एंड पार्क पॉलिसी लागू करने की ठान ली है। बीती रात सर्व साधारण सभा में विपक्ष के विरोध को ताक लर रख सत्तादल ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी। पार्किंग स्पेस के आरक्षण विकसित करने के बाद पॉलिसी में तय की गई पार्किंग की दरों में 25 फीसद कमी लाने का उपप्रस्ताव भी पारित किया। यह पॉलिसी मंजूर करने को लेकर सत्तादल की जल्दबाजी को भैंस खरीदी नहीं और दही बेचने की तैयारी शुरू करने की कहावत को साबित करनेवाली करार दिया गया।

महापौर नितिन कालजे की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस सर्व साधारण सभा में पे एन्ड पार्क पॉलिसी का प्रस्ताव पेश होते ही विपक्षी दलों के विरोध की धार कम करने के इरादे से भाजपा के सदस्य नामदेव ढाके ने उपरोक्त उपप्रस्ताव पेश किया। हांलाकि इसके बाद भी विपक्ष का विरोध कम नहीं हो सका। पार्किंग स्पेस विकसित किये बिना उसकी सुविधा दिए बिना इस पॉलिसी को मंजूर करने की जल्दबाजी पर कड़ी नाराजगी जताई गई। शहर में पार्किंग की कोई सुविधा ही नहीं है, जहां थोड़ी-बहुत दी गई है वहां भी उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा। खुद मनपा मुख्यालय पार्किंग की भीषण समस्या से जूझ रहा है। जब अपनी समस्या हल नहीं कर पा रहे हैं तो पूरे शहर पर बिना सुविधा के पे एण्ड पार्क पॉलिसी क्यों लादी जाए? यह सवाल भी उठाया गया।

इस प्रस्ताव की चर्चा में पिंपरी कैम्प की पार्किंग एयर ट्रैफिक समस्या की ओर तकरीबन सभी ने ध्यानाकर्षित किया। विपक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस पॉलिसी के विरोध में नहीं है बल्कि पार्किंग के आरक्षण विकसित किये बिना, पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराए बिना यह पॉलिसी जल्दबाजी में लागू करने को लेकर विरोध जताया। यह पॉलिसी राजस्व या आय कमाने के उद्देश्य से नहीं बल्कि शहरवासियों को सुविधा देने और पार्किंग व ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिहाज से बनाई गई है, यह स्पष्टीकरण सभागृह नेता एकनाथ पवार ने दिया। हांलाकि विपक्ष ने अपना विरोध कायम बताया। यह विरोध दर्ज कर प्रस्ताव और उपप्रस्ताव मंजूर किया गया। विपक्ष के नेता दत्ता साने, शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे, मंगला कदम, योगेश बहल, भाऊसाहब भोईर, मीनल यादव, सिमा सावले, माई ढोरे, आशा शेंडगे आदि ने इस चर्चा में हिस्सा लिया।