दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कददू को देख लोग हुए हैरान, कार से भी भारी है इसका वजन  

वॉशिंगटन: समाचार ऑनलाइन- दुनिया में ऐसी कई विचित्र चीजें होती हैं, जिनके बारें में हमें कोई जानकारी नहीं होती. लेकिन जब इस तरह की चीजें हमारी आँखों के सामने आ जाती हैं, तो हम इनके होने पर विश्वास नहीं कर पातें. क्योंकि यह आम नहीं होती. अब देखिए ना हाल ही में एक ऐसा ही कददू चर्चा में बना हुआ है, जिसका वजन कार से भी ज्यादा है. हालांकि इस कददू को देख लोग अचरज में पड़ गए कि, आख़िरकार इतना बड़ा कददू उगाया कैसे गया?

दुन‍िया का दूसरा सबसे बड़ा कद्दू, कार से भी ज्यादा है वजन

सबसे वजनी कददू होने का रिकॉर्ड

अमेरिका के एक मेले में यह विचित्र कददू पेश किया गया है, जिसका वजन एक छोटी कार से भी अधिक निकला. इसी खासियत के चलते इसने दुनिया का दूसरा सबसे वजनी कददू होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. वहीं इसे उगाने वाले शख्स एलेक्स ख़ुशी से फुले नहीं समा रहे हैं.

लगभग 1041 किलोग्राम है कददू का वजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यू इंग्लैंड में 2,294.5 पाउंड (1041 किलोग्राम) वजन वाला यह कद्दू दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कद्दू बन गया है. आपको बता दें कि बाजार में बिकने वाली फेमस कार मित्सुबिशी मिराज कार का वजन 2018 पाउंड है, जबकि कद्दू का वजन 2,294.5 पाउंड है.

एलेक्स को मिला 8,519 डॉलर का ईनाम

यह कद्दू एलेक्स नोएल नामक शख्स द्वारा लगाया गया था. अब नोएल को इस उपलब्धि के लिए  8,519 डॉलर का ईनाम दिया गया है. कनेक्टिकट में रहने वाले नोएल अपने कददू को इस मेले में पेश करने के लिए खासतौर पर न्यू इंग्लैण्ड आए थे.

आपको बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार,  सबसे बड़ा और वजनी कद्दू बेल्जियम में पाया गया था, जिसका वजन 2,624.6 पाउंड था. जबकि एलेक्स के कददू का नंबर इसके बाद आता है.

visit : punesamachar.com