चीन में कोरोना वायरस  से मर रहे लोग, पाकिस्तानी हो रहे खुश, आखिर क्यों ? 

नई दिल्ली, 6 फरवरी  – चीन में कोरोना वायरस से अब तक 490 लोगों की मौत हो चुकी है।  हर दिन नए मामले सामने आ रहे है. पाकिस्तान में कुछ लोग चीन पर कोरोना वायरस के प्रकोप को उसके कर्मो की सजा बता रहे है. सोशल मीडिया पर चीन को लेकर तमाम तरह के मिम्स शेयर किये जा रहे है।  पाकिस्तान के कुछ लोग चीन में इसे मुस्लिमो के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से जोड़कर देख रहे है।  लोगों का कहना है कि चीन में जबरन मुस्लिम महिलाओ के चेहरे से नकाब हटाए और आज चीनी खुद मास्क लगाने को मजबूर है।  कुछ ने इसे चीन के लिए सजा बताया। कुछ लोग चीन के लोगों  के लिए मानवता के नाते दुआ देने की अपील कर रहे है.

बता दे कि चीन इस्लाम धर्म को मानने वालो को डिटेंशन सेंटर  भेज देता है. यहां नमाज पढ़ने और दाढ़ी रखने को लेकर भी कई तरह की सख्ती है.
पाकिस्तान में कुछ लोग कोरोना वायरस को चीन के कर्मो की सजा बता रहे है।  जबकि पाकिस्तान के सेलिब्रिटी से इसे गलत बता रहे है. पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बास ने इसे लेकर ट्वीट किया, अल्लाह के दीन का मजाक उड़ाना बंद करने की अपील की.
उन्होंने लिखा, इस दुनिया में आजाब उसी को आता है जो रसुल को नहीं मानते है. बाकी लोगों का फैसला क़यामत के दिन होगा। चाहे वायरस का फैलना हो या भूकंप ये सभी संकेत हर किसी को मौत के सच को याद दिलाते है.