पाकिस्तान में ‘इस’ महामारी ने पसारे पैर, 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित, पाक सरकार कर रही है आपातकालीन बैठकें  

इस्लामाबाद :समाचार ऑनलाइन- पाकिस्तान अपने हर मोर्चे पर संकटों से बुरी तरह घिरा हुआ है. चाहे वो बाहरी हो या आंतरिक या अन्य. उसकी तकलीफें खत्म तो क्या कम होने का भी नाम नहीं ले रही है. अगर हम पाकिस्तान के आंतरिक मुसीबतों की बात करें तो काफी दिनों से देश महंगाई और आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है. अब देश के सामने दूसरी मुसीबत के तौर पर डेंगू का खतरा खड़ा हो गया है. आज पाकिस्तान में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. जिसके बाद बाहरी मसलों को सुलझाने में लगी इमरान सरकार को बीमारी की रोकथाम के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.

पाकिस्तान में हालत यह है कि पिछले ही कुछ दिनों में लगभग 2 दर्जन लोग इसकी चपेट में आकर मर चुके हैं. इनमें बच्चे, बड़े-बूढ़े युवा सभी शामिल हैं.

मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार
वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य मामलों के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने भी इस गंभीर बीमारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि, पाकिस्तान में डेंगू बुखार का आकंड़ा 10 हजार का आंकड़ा पार कर गया है और इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

सभी बड़े हॉस्पिटल मरीजों से खचाखच भरे
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के बड़े शहर जैसे लाहौर और रावलपिंडी, कराची के हॉस्पिटल डेंगू के मरीजों से खचाखच भरे हुए हैं. वहीं इन शहरों के अलावा पूरे पाकिस्तान में डेंगू के प्रकोप में है.

200 चीनी नागरिक भी डेंगू की चपेट में
इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान अपने कराची स्थित पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे लोगों को भी इसकी चपेट में आने से नहीं बचा पाया. यहाँ तक की लगभग 200 चीनी नागरिक भी डेंगू की गंभीर चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद घबराई पाकिस्तान सरकार की अब आँख खुल पाई है.

आपातकालीन बैठकों का दौर जारी
पहले ही हालातों को नियन्त्रण में ले लिया जाता तो आज पाकिस्तान को इस महामारी का सामना नहीं करना पड़ता. अब जब स्थिति नियन्त्रण से बाहर चुकी है, तो पाकिस्तानी अफसर और सरकार आपातकालीन बैठकें कर रहे हैं और भरोसा जता रहे हैं कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

visit : punesamachar.com