इंद्रायणी नदी को प्रदूषण से बचाने साईकिल पर दौड़े शहरवासी 

पिंपरी। संवाददाता – संत ज्ञानेश्वर माऊली और जगद्‌गुरु संत तुकाराम महाराज के पदस्पर्श से पावन इंद्रायणी नदी को प्रदूषण से बचाने और उसकी स्वच्छता के लिए रविवार को ‘रिवर साइक्लाथोन 2018’को भारी तवज्जो मिली। खासकर विद्यार्थी वर्ग से इस साइक्लाथोन को भारी प्रतिसाद मिला और तक़रीबन चार हजार विद्यार्थी इसमें शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से साकारे जा रहे स्वच्छ भारत अभियान और नमामि गंगा अभियान की पृष्ठभूमि पर इंद्रायणी नदी को प्रदूषण रोकने के लिए इस साइक्लाथोन का आयोजन किया गया था। इसके लिए भोसरी परिसर में पर्यावरण क्षेत्र में कार्यरत अविरत श्रमदान संस्था, सायकल मित्र, पुणे, महेशदादा स्पोट्‌र्स फाऊंडेशन और पिंपरी चिंचवड मनपा ने पहल की थी। भोसरी के स्व अंकुश लांडगे नाट्यगृह के पास विधायक महेश लांडगे और मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने इसे हरी झंडी दिखाई।
राज्य की विविध नदियों से लाये गए पानी से छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक का अभिषेक कर इस साइक्लाथोन का उदघाटन किया गया। महापौर राहुल जाधव की अध्यक्षता में हुई इस साइक्लाथोन के उदघाटन समारोह में राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली भागवत, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटील, दिलीप गावडे, प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी श्रीनिवास दांगट, क्रीडा अधिकारी रज्जाक पानसरे, जनसंपर्क विभाग के रमेश भोसले, क्रीडा पर्यवेक्षक जयश्री सालवी, जयश्री भोज, राजू कोतवाल, विश्वास गेंगजे, नंदकुमार फुगे, अविरत श्रमदान संस्थेचे डॉ.निलेश लोंढे, दिंगबर जोशी, सचिन लांडगे, पिंपरी चिंचवड मनपा इंजिनिअर असोशिएशन जयकुमार गुजर, सुनिल बेलगावकर, श्रीनिवास दांगट, पिंपरी चिंचवड एडवोकेट बार असोशिएशन के ॲड. सुनिल कडूसकर आदि मौजूद थे। इस साइक्लाथोन में शहर के स्कूलों के विद्यार्थी, खिलाड़ी, वकील, डॉक्टर, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
रिवर साइक्लाथोन के पहले चरण का मार्ग भोसरी- आलंदी रोड, दिघी मैगजीन चौक से आलंदी- देहु फाटा, डुडलगांव, मोशी से पुनः भोसरी गाँव मेला मैदान था। इसमें 1500 विद्यार्थी शामिल हुए। दूसरे चरण का मार्ग मेला मैदान से कृषि उत्पन्न बाजार समिति, जाधववाडी, स्पाइन रोड मार्ग से पुणे- नासिक हाइवे से पुनः भोसरी  मेला मैदान था। इसमें एक हजार विद्यार्थी शामिल हुए। तीसरा चरण का मार्ग मेला मैदान से गणेश साम्राज्य चौक, स्पाइन रोड सर्कल, भोसरी गाँव था इसमें भी 1500 विद्यार्थी शामिल हुए। इस साइक्लाथोन में सात हजार से ज्यादा साइकिल प्रेमी शामिल हुए। हर सहभागी को सर्टिफिकेट, टीशर्ट,कैप, तुलसी का पौधा और मेडल दिया गया। लकी ड्रा विजेता को एसएसएस साइकिल वर्ल्ड की ओर से साइकिल भेंट दी गई। इसे सफल बनाने के लिए सात सौ से ज्यादा स्वयंसेवक जुटे रहे। साइक्लाथोन के मार्ग पर मानवी श्रृंखला बनाकर साइकिल सवारों का स्वागत किया गया। इस साइक्लाथोन के माध्यम से नदियों को प्रदूषण से बचाने का संदेश दिया गया।
 people used cycles to save indrayani river from pollution