पर्थ टेस्ट : दूसरे दिन भारत ने बनाए 173/3

पर्थ, 15 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत ने यहां पर्थ स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 172 रनों के साथ किया। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। इस लिहाज से भारत अभी भी आस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे है।

दिन का खेल खत्न होने तक कप्तान विराट कोहली 82 और अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इन दोनों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 181 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए हैं तो वहीं उप-कप्तान रहाणे ने 103 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया है।

इन दोनों के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 24 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 277 के स्कोर के साथ की थी। उसने दूसरे दिन अपने खाते में 49 रन जोड़े।

मेहमान टीम के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 58 रन बनाए और एरॉन फिंच ने 50 रनों का योगदान किया।