छह दिन बाद पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)|  पेट्रोल के दाम में लगतार छह दिनों से जारी वृद्धि का सिलसिला बुधवार को थम गया। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं किया। पिछले छह दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 69 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम यथावत क्रमश: 71.86 रुपये, 73.92 रुपये, 77.47 रुपये और 74.59 रुपये प्रति लीटर रहे। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में क्रमश: 66.69 रुपये, 68.45 रुपये, 69.88 रुपये और 70.50 रुपये प्रति लीटर रहे।

एक दिन पहले तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में नौ पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में चारों महानगरों में पांच पैसे की वृद्धि की थी।