पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट, डीजल स्थिर

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई, लेकिन डीजल का भाव स्थिर रहा। एक दिन पहले डीजल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर कटौती की गई थी। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में सात पैसे और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है जिससे आगे भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिल सकती है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 73 रुपये, 75.04 रुपये, 78.59 रुपये और 75.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 66.66 रुपये, 68.40 रुपये, 69.81 रुपये और 70.43 रुपये प्रति लीटर बने रहे।