आईआईटी में पीएचडी स्‍कॉलर ने की खुदकुशी 

चेन्‍नई : समाचार ऑनलाइन – आईआईटी मद्रास से एक पीएचडी स्‍कॉलर द्वारा ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय रंजना कुमारी (पीएचडी स्‍कॉलर) झारखंड की रहने वाली थी। रंजना का शव हॉस्‍टल में उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। इस घटना के बाद उसका परिवार सदमे में है। फिलहाल यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पीएचडी स्‍कॉलर ने खुदकुशी क्‍यों की।

मिली जानकारी के अनुसार, रंजना ने 2017 में यहां दाखिला लिया था। वह यहां मेटलर्जी और मटीरिअल साइअन्स में डॉक्‍टरेट कर रही थीं। उसका परिवार पिछले दो दिनों से उससे संपर्क नहीं कर पा रहा था, जिसके बाद उन्‍होंने उसकी हॉस्‍टल की दोस्‍तों से इस बारे में बात की। उन्‍होंने इस बारे में हॉस्‍टल प्रशासन को जानकारी दी। जिसके बाद उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने कमरे की पूरी तलाशी की, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

आईआईटी मद्रास परिसर में यह पिछले चार महीनों में दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले सितंबर 2018 में यहां ओशन इंजीनियर‍िंग की पढ़ाई कर रहे फाइनल ईयर के एक स्‍टूडेंट ने खुदकुशी कर ली थी। 23 वर्षीय छात्र केरल का रहने वाला था।