Photo: 46 साल बाद अमिताभ बच्चन की शादी का कार्ड आया सामने

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 46 साल हो गए हैं। दोनों की जोड़ी को आइडियल कपल कहा जाता है। अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर पार्टी यह दोनों सुपरस्टार एक साथ नजर आते हैं। 3 जून 1973 को अमिताभ और जया शादी के बंधन में बंधे थे। इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिताभ बच्चन की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। यह कार्ड बेहद साधारण है।


ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी –
बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के लिए पहले जया के साथ अमिताभ बच्चन को कॉस्ट किया था। बाद में अमिताभ बच्चन को इस फिल्म से निकाल दिया गया। फिल्म इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि अमिताभ के लिए जया के मन में एक तरह का प्रेम या सहानुभूति इसी घटना के बाद हुई थी। दोनों में जान पहचान भी इसी तरह से हुई। 1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ ‘अभिमान’ फिल्म में नजर आए। कहा जाता है कि इसी फिल्म के दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। अमिताभ इस फिल्म के बाद जया के साथ छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाना चाहते थे लेकिन हरिवंशराय बच्चन ने साफ कह दिया कि अगर वह जया के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो पहले उन्हें उससे शादी करनी होगी। एक बेहद सादे समारोह में 3 जून 1973 को अमिताभ और जया शादी के बंधन में बंध गए।


अमिताभ बच्चन की शादी का कार्ड –
अमिताभ बच्चन की शादी का कार्ड बेहद साधारण था जिसे हरिवंश राय बच्चन ने अपने रिश्तेदारों के पास भेजा। कार्ड में हिंदी में लिखा गया है कि ‘हमारे सुपुत्र अमिताभ और श्रीमती और श्री तरण कुमार भादुड़ी की सुपुत्री जया का शुभ-विवाह रविवार 3 जून को बम्बई में संपन्न हुआ। आपके आशीर्वाद की कामना है।’ अमिताभ की शादी की सभी रस्में बेहद सादगी से हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरात में पिता समेत केवल 5 लोग शामिल हुए थे। इनमें फिल्म इंडस्ट्री से केवल गुलजार थे। जया बच्चन की ओर से परिवार के सदस्यों के अलावा एक्टर असरानी और फरीदा जलाल ने बरात की अगवानी की थी।