केरल सरकार ने बजट के कवर पेज पर छापी गांधी की हत्या की फोटो, अब विवादों में घिरी

तिरवनंतपुरम: समाचार ऑनलाइन-  केरल सरकार अपने वित्तीय बजट को लेकर विवादों में घिर गई है. केरल सरकार ने अपने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रकाशित कराए गए बजट के कवर पेज पर महात्मा गाँधी की हत्या की पेंटिंग छापी गई है. इसके बाद विपक्षी दलों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.

इस पर बात करते हुए CPM नेता एमबी राजेश ने कहा कि, ‘गांधी जी की हत्या का जश्न मनाया जा रहा है, ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है.’ राजेश ने आगे कहा कि, ‘हम फिर से देशवासियों को यह याद दिलाना चाहते हैं कि महात्मा ने हमारे लिए कितना बड़ा त्याग किया था.’

राजेश ने आगे कहा कि बीजेपी अपना इतिहास अच्छे से जानती है. इसलिए उन्हें यह बुरा लग रहा है.

वहीं बीजेपी नेता टॉम वड्डक्कन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘कौन लोग हैं जो महात्मा गांधी की हत्या का जश्न मना रहे हैं. गांधी जी की हत्या की फोटो छाप कर सरकार यह याद दिला रही है कि किस प्रकार से इस सरकार में लोगों की हत्या की जा रही है. ऐसा करके सरकार की नाकामयाबी और गलत कामों को छिपाने की कोशिश की जा रही है. उन्हें जनता को जवाब देना होगा.’