Pimpri Chinchwad Crime Branch | पिंपरी : घर से चल रहा था देह व्यापार, क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर दो युवतियों को कराया मुक्त (Video)

पिंपरी : पुणे समाचार ऑनलाइन – Pimpri Chinchwad Crime Branch | चिंचवड परिसर के केशवनगर के फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का क्राइम ब्रांच के एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट विभाग की टीम ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर दो युवतियों को मुक्त कराया गया है. यह कार्रवाई गुरुवार 25 अप्रैल की शाम चार बजे केशवनगर चिंचवड के सावंत बिल्डिंग में की गई. इसे लेकर पुलिस हवलदार सुनिल जगन्नाथ शिरसाट (उम्र-46) ने चिंचवड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर कालेवाडी रोड, केशवनगर चिंचवड में रहने वाली महिला के खिलाफ धारा 370(3), 34 के साथ अवैध व्यापार प्रतिबंध अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5,7 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. (Pimpri Chinchwad Crime Branch )

चिंचवड पुलिस स्टेशन की सीमा में कालेवाडी रोड के सावंत बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट में अवैध रुप से लड़कियों को ज्यादा पैसे का लालच दिखाकर देह व्यापार कराया जा रहा है. यह जानकारी क्राइम ब्रांच के के एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट विभाग के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल को मिली. इसके आधार पर पुलिस ने यहां पर एक फर्जी ग्राहक भेजकर पूरे मामले की पुष्टि की और यहां पर छापा मारा.

यहां पर आरोपी महिला अवैध रुप से लड़कियों को ज्यादा पैसे का लालच देकर उनसे फ्लैट में देह व्यापार कराते दिखा. आरोपी महिला के कब्जे से दो महिलाओं को मुक्त कराया गया. देह व्यापार से मिले पैसे से आरोपी के खुद की उपजीविका चलाने की बात जांच में सामने आई है.
इस कार्रवाई में 14 हजार 560 रुपए का माल जब्त किया गया है. मामले की जांच चिंचवड पुलिस कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त क्राइम संदीप डोईफोडे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम डॉ. विशाल हिरे के मार्गदर्शन में अवैध मानव तस्करी प्रतिबंधक कक्ष के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण, पुलिस कांस्टेबल सुनील शिरसाट, मारुती करचुडे, भगवंता मुठे, गणेश कारोटे, सुधा टोके, वैष्णवी गावडे, रेश्मा झावरे, सोनाली माने की टीम ने की.

Sandeep Khardekar On Ravindra Dhangekar | हार के डर से रवींद्र धंगेकर आरोप लगा रहे है – भाजपा प्रवक्ता संदीप खर्डेकर

Murlidhar Mohol On Shivajinagar-Hinjewadi Metro | शिवाजीनगर हिंजवडी मेट्रो से सक्षम परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा– मुरलीधर मोहोल